RCB vs pbks final 2025: आईपीएल 2025 कौन जीता? किसका खत्म हुआ 17 सालों का इंतजार

Rcb vs pbks final 2025 का मुकाबला 3 जून 2025को नरेंद मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया। इस RCB vs pbks final मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर ने पंजाब को 6 रनों से हराकर पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की। अंततः RCB का 17 सालों का इंतजार खत्म हुआ।

आईपीएल फाइनल 2025 का स्कोर का लेखा जोखा

आईपीएल 2025 का फाइनल RCB Vs pbks के बीच खेला । इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17सालों का इंतजार खत्म किया और पहली बार आईपीएल फाइनल जीतने का ग़ौरव हासिल किया।

इस बार RCB vs pbks final में आईपीएल फाइनल विजेता टीम को ईनाम के तौर पर 20 करोड़ रुपए दिए गए। और उपविजेता टीम को 12.5 करोड़ रुपए दिए गए।

RCB vs pbks final 2025

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 190 रनों का लक्ष्य रखा, जिसमें RCB कि ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए । RCB की ओर से फिल सॉल्ट ने 16, मयंक अग्रवाल ने 24, रजत पटीदारने 26, लिविंगस्टोन ने 15, जितेश ने 24 और रोमारियो शेफर्ड ने 17 रनों का योगदान किया।

पंजाब की ओर से अर्शदीप और जैमिसन को 3- 3 विकेट मिले। पंजाब को जीत के लिए 20 ओवर में 191 रनों की जरूरत थी लेकिन पंजाब मात्र 184 रन ही बना सकी और 6 रनों से मैच हार गई।

शशांक ने लगाया ताबड़तोड़ अर्धशतक

RCB vs pbks final मैच में पंजाब के ओपनरों ने अच्छी शुरूवात की लेकिन पारी को लंबा नहीं खींच पाए। प्रियांश ने 24 रन बनाकर हेजलवुड का शिकार हुए और प्रभसिमरन ने 26 रन बनाकर क्रुणाल का शिकार बने।

जॉस इंग्लिश ने 39 रन बनाकर आउट हुए जबकि नेहाल 15 रन ही बना सके। कप्तान श्रेयश मात्र 1 रन ही बना सके।

पंजाब ki ओर से शशांक ने तेजतर्रार 61 रनों की पारी खेली लेकिन वो भी टीम को जीत न दिला सके। RCB के लिए क्रुणाल और भुवि ने 2- 2 विकेट लिए।

RCB vs pbks final 2025

क्रुणाल बने प्लेयर ऑफ द मैच

RCB vs pbks final 2025
Oplus_16908288

RCB vs pbks final मैच में RCB की ओर से क्रुणाल ने सबसे अच्छी गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए और फाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच बने।

ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विनर

इस सीजन साईं सुदर्शन सबसे ज्यादा रन बनाए और ऑरेंज कैप विनर रहे उन्होंने 15 मैचों में 759 रन बनाए जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को सबसे ज्यादा 25 विकेट लेने के लिए पर्पल कैप दिया गया।

किसको कौन सा अवॉर्ड मिला ?

1- ऑरेंज कैप-सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप दिया जाता है।

विजेता– साईं सुदर्शन(गुजरात टाइटन्स), 759 रन।

2- पर्पल कैप -सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को पर्पल कैप दिया जाता है।

विजेता – प्रसिद्ध कृष्णा (गुजरात टाइटन्स), 25 विकेट।

3- मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (MVP)

सूर्य कुमार यादव को MVP अवॉर्ड मिला।

4- इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द सीज़न –

साईंसुदर्शन को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ सीज़न अवॉर्ड दिया गया।

5- स्ट्राइक ऑफ द सीज़न -वैभव सूर्यवंशी को मोस्ट स्ट्राइक ऑफ द सीज़न चुना गया।

6- फैंटसी प्लेयर ऑफ द सीज़न

साईं सुदर्शन को फैंटसी प्लेयर ऑफ़ द सीज़न चुना गया।

7- मोस्ट सिक्सर्स -निकोलस पूरन को सबसे ज्यादा सिक्सर्स लगाने का अवॉर्ड मिला।

8- मोस्ट फोर -साईं सुदर्शन को सबसे ज्यादा चौके लगाने का अवॉर्ड दिया गया।

9- ग्रीन डॉट बॉल-मोहम्मद सिराज को सबसे ज्यादा डॉट बॉल- फेंकने के लिए ग्रीन डॉट बॉल- अवॉर्ड दिया गया।

10- कैच ऑफ द सीज़न -कमिंदु मेंडिस को सीज़न की सबसे अच्छी कैच पकड़ने के लिए, कैच ऑफ द सीज़न अवॉर्ड दिया गया।

निष्कर्ष –

RCB की यह जीत न केवल उनकी पहली आईपीएल ट्रॉफी है बल्कि टीम के लिए यह एक गौरव शाली पल है। कप्तान रजत पाटीदार के नेतृत्व में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली को यह ट्रॉफी एक सुकून देने का क्षण है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top